भोजपुरी एक्ट्रेस Aditi ने पंजाबी ट्रेडिशनल लुक में सादगी से जीता फैन्स का दिल, वीडियो देख नहीं हटेगी नजर
May 09, 2023, 12:53 PM IST
अदिति बुधाथोकी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्होंने विभिन्न भोजपुरी फिल्मों और गाने के वीडियो में काम किया है. अदिति बुधाथोकी ने करण कुंद्रा के साथ पंजाबी हिट नंबर 'इन्नी सी गल' गाने में भी काम किया है. वीडियो में आप भोजपुरी एक्ट्रेस का पंजाबी अवतार देख सकते हैं. अदिति बुधाथोकी पंजाबी ट्रेडिशनल लुक में खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है