`अक्षरा सिंह ने हिलाकर रख दिया, गुरु जी शॉक्ड`, देखिए वीडियो
Akshara Singh: भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंहा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. रील वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस ने गुरु अनिरुद्धाचार्य से भागवत कथा में शामिल होने आए लोग जो सवाल पूछते हैं. इस पर रील बनाया है. यह रील भयंकर तरीके से वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह का रील देखकर यूजर कमेंट कर रहे है कि Guruji shocked Akshara Rocked.