Trisha Kar Madhu Viral Video: `जाड़ आ गईल ऐ राजा, तु हूं अब आ जा...`, ठंड में राजा जी को याद कर रही तृषाकर मधु!
Trisha Kar Madhu Viral Video: भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस तृषाकर मधु एक बार चर्चाओं में आ गईं हैं. दरअसल, एक्ट्रेस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तृषाकर मधु को 'जाड़ आ गईल ऐ राजा, तु हूं अब आ जा...', गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. देखें वीडियो.