Neelam Giri : मदहोश कर देगी नीलम गिरी की ये अदांए, वीडियो देखकर आप हो जाएंगे दीवाना
Apr 23, 2023, 11:55 AM IST
Neelam Giri : सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का वीडियो इन दिनों सबको दीवाना बना रहा है, खैर बनाए भी क्यों नहीं एक्ट्रेस अपनी लुक के साथ-साथ अपनी अदायें भी तो कुछ ऐसी ही दिखती है. आज के इस वीडियो में नीलम अपने लटके झटके से सबको मदहोश कर रही हैं.