भोजपुरी गर्ल Monalisa का ऑरेंज सूट में दिखा ट्रेडिशनल अवतार, फैंस हुए लट्टू!
Sep 20, 2023, 22:05 PM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa Video) ने अपनी नई वीडियो शेयर की है. वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपनी अदाएं दिखाकर नेटिज़न्स को हैरान कर दिया है. मोनालिसा (Monalisa Instagram) ने ऑरेंज कलर की ड्रेस में अपना किलर फिगर फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने कई पोज दिए हैं. मोनालिसा (Monalisa Movies and Tv Shoes) की ग्लैमर से भरपूर नई वीडियो इतनी खूबसूरत हैं कि एक्ट्रेस के फैन चाहकर भी उनसे नजर नहीं हटा पा रहे हैं.