Pawan Singh का नया भोजपुरी गाना `दसहरी आमवा` इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, गाने में Shilpi Raj ने भी दी आवाज

Jun 14, 2023, 14:43 PM IST

Bhojpuri Gana Video 2023, Pawan Singh, Dashari Aamwa: Pawan Singh का नया भोजपुरी गाना 'दसहरी आमवा' इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वहीं इस गाने में Shilpi Raj ने भी अपनी आवाज दी है। पवन सिंह का गाना 'दसहरी आमवा' को टी-सीरीज हमारा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर कल यानि 13 जून को रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग में जहां पवन सिंह और क्वीन शालिनी का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है वहीं इस गाने में शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सबको मोह रहीं है। गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं और आर्य शर्मा द्वारा संगीत और बिभांशु तिवारी द्वारा वीडियो को निर्देशित किया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link