भोजपुरी गाना `लिट्टी चोखा हमार` ने राजस्थान के `बाटी-चूरमा` को दी चुनौती
Nov 29, 2022, 22:44 PM IST
Bhojpuri Song Litti Chokha Hamar: भोजपुरी का कोई गाना रिलीज़ हो और उसकी रिलीज को लेकर बवाल न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता. ऐसे में भोजपुरी राकेश तिवारी और नेहा राज का गाया एक गाना रिलीज के साथ ही हंगामा मचा रहा है. इस गाने के वीडियो को भी दूसरे गानों की तरह दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि नेहा राज और राकेश तिवारी के इस गाने 'लिट्टी-चोखा हमार' ने दर्शकों के मुंह में स्वाद ला दिया है. भोजपुरी गाने दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह भोजपुरी के 40 करोड़ दर्शक हैं, जो दुनिया के कोने-कोने में फैले हुए हैं. ऐसे में किसी भी भोजपुरी गाने के रिलीज होने के बाद दुनिया के कोने-कोने में बैठे दर्शक उसे खूब प्यार देते हैं और ये गाने खूब वायरल होते हैं.