युवक ने मारे छत्तीसगढ़ के सीएम को दनादन कोड़े, भूपेश बघेल ने नहीं की `उफ्फ`, देखें वीडियो
Oct 25, 2022, 16:22 PM IST
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स उनको कोड़े मारते हुए दिख रहा है. दरअसल सीएम को ये कोड़े (सोंटे) एक रस्म अदायगी की वजह से मारे जा रहे हैं. सोंटे मारने वाला व्यक्ति भी इसमें किसी तरह की रियायत देते हुए नहीं दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल के प्रशंसकों ने अपने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की व साथ ही गौरी-गौरा से उनके अच्छी सेहत की कामना की.