Bigg Boss 2022: बिग बॅास का नया सेट धमाल मचाने के लिए तैयार
Oct 01, 2022, 17:59 PM IST
Bigg Boss टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा और सफल रियलिटी शो में से एक है. इसके अब तक 15 सीजन पूरे हो चुके हैं. इस शो के डेट को लेकर सस्पेंस का दौर खत्म हो चुका है. दर्शक अपने फेवरेट शो और सलमान खान को 1 अक्टूबर से छोटे पर्दे पर देख सकेंगे.