Vijay Kumar Singh की मौत पर राजद नेता Shakti Yadav का बड़ा दावा
Jul 13, 2023, 22:55 PM IST
राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा की विजय कुमार सिंह प्रदर्शन में शामिल ही नहीं हुए थे. उन्होंने आगे कहा की उनकी तब्यात खराब थी. वह रिक्शा से PMCH गए थे. यह नेचुरल मौत का मामला है. बहार से कोई चोट या पिटाई का निशान नहीं है. भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीती करना चाहती है.