Lalu Yadav के लिए आज Big day , Bail Petition को लेकर Jharkhand HC में होगी Hearing
Fri, 29 Jan 2021-11:22 am,
चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में से एक दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सजायाफ्ता है. मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई है. दुमका कोषागार के मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई थी. लालू यादव के अधिवक्ता के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने जेल की चारदीवारी के पीछे सजा की आधी अवधि गुजार ली है. इसीलिए इसी मियाद को आधार बनाकर हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है.