JDU नेता KC Tyagi का बड़ा खुलासा
Sep 03, 2022, 16:00 PM IST
बिहार में भाजपा के साथ गठनबंधन टूटने के बाद मणिपुर में भी नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड के 5 विधायक सरकार से समर्थन वापस लेने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन JDU के 6 में से 5 विधायक बीजेपी से समर्थन वापस लेने की जगह पार्टी छोड़ कर सब बीजेपी में शामिल हो गए, इनसब के बीच जेडीयू प्रधानसचिव केसी त्यागी ने ज़ी मीडिया से खास बात करते हुए....उन कारणों का खुलासा किया जिनके चलते बीजेपी से जेडीयू अलग हो गई, देखिए पूरी ख़बर !