Breaking News : Indonesia से इस वक्त की बड़ी ख़बर...हिंसा और भगदड़ में 127 लोगों की मौत
Oct 02, 2022, 09:44 AM IST
Breaking News : इंडोनेशिया ( Indonesia ) में हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई....दरअसल स्टेडियम में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया क्लब के बीच मैच हो रहा था...इस मैच में अरेमा की टीम हार गई...जिसके बाद दोनों टीमों के फैंस आपस में भिड़ गए और जमकर बवाल हो गया जिसमें 127 लोग मारे गए और 180 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं...देखिए पूरी ख़बर...