Srijan Scam: सृजन घोटाले में बड़ी खबर, CBI ने रजनी प्रिया को किया गिरप्तार
Aug 11, 2023, 09:00 AM IST
Srijan Scam: सृजन घोटाले से जुड़ी बहुत बड़ी खबर. सृजन घोटाले में CBI ने रजनी प्रिया को किया गिरप्तार. सृजन की किंगपिंग मनोरमा की बहू हैं रजनी प्रिया. गाजियाबाद के साहिबाबाद से रजनी प्रिया की हुई गिरफ्तारी. रजनी प्रिया पर घोषित किया गया था इनाम.