बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर,AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल
Jun 30, 2022, 09:55 AM IST
बिहार की सियासत ( Bihar Politics ) में बड़ा उलटफेर हुआ है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM के 5 में से 4 विधायक आरजेडी (AIMIM Mla joined RJD) में शामिल हो गए हैं. आरजेडी के विधायकों की संख्या बिहार विधानसभा में 80 हो गई है. आरजेडी ( RJD ) अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हो गई है.