Darbhanga में कई बड़ी परियोजनाओं पर चल रहा काम, रोजगार और विकास के नए रास्ते खुले | AIIMS | Metro | Amas DBG Expressway

सौरभ झा Sun, 04 Aug 2024-8:50 pm,

दरभंगा में कई मेजर प्रोजेक्ट्स शुरू हो चुके हैं, जो न केवल इस शहर बल्कि पूरे बिहार राज्य का भविष्य बदलने वाले हैं. इनमें प्रमुख हैं आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे, दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (DMCH) का पुनर्विकास, AIIMS दरभंगा, दरभंगा-जयनगर 4-लेन रोड प्रोजेक्ट और नया एयरपोर्ट बिल्डिंग. इन प्रोजेक्ट्स की कुल लागत करोड़ों में है और ये यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देंगे. इसके अलावा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, आईएसबीटी बस स्टैंड, प्लेनेटेरियम, आईटी पार्क, रेलवे बायपास लाइन, एसटीपी, और कृषी बाजार समिति का पुनर्विकास भी इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. मेट्रो रेल परियोजना और 50 एसी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत भी दरभंगा की पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और बेहतर बनाएगी. इन सभी परियोजनाओं से दरभंगा का भविष्य उज्जवल हो रहा है और युवाओं के लिए असीम अवसर पैदा हो रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link