बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का बड़ा बयान, पहले के तीन कृषि रोड मैप को बताया पूरी तरह गलत
Oct 19, 2023, 16:11 PM IST
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह ने पटना में बड़ा बयान दिया. जब सुधाकर सिंह से चौथे कृषि रोड मैप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने इसे अभी तक नहीं देखा है. मैंने विभाग से अध्ययन कराने को कहा है, ताकि पता चल सके कि सरकार ने जो नीति बनायी है, उससे किसानों को कितना फायदा होगा. सुधाकर सिंह ने पहले के तीन कृषि रोड मैप को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि अगर तेजस्वी यादव पहले के तीन कृषि रोड मैप की तारीफ करते हैं तो मेरी राय उनसे अलग है. लंबे समय से राजद पार्टी खुद मानती है कि हम खेती में पिछड़ गये हैं.