`CM Nitish लालू शरणम् गच्छामि हो गए हैं` - जीवेश कुमार
Aug 18, 2022, 13:44 PM IST
बीजेपी नेता व बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे जीवेश मिश्रा ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में बड़ा बयान दिया है, उन्होने कानून मंत्री पर अपहरण के आरोप को लेकर कहा कि 'कानून मंत्री खुद फंसे हुए हैं तो बिहार का क्या होगा'...'बिहार में डर का माहौल है, लोग डरे हुए हैं', इसके अलावा जीवेश मिश्रा ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि 'CM Nitish लालू शरणम् गच्छामि हो गए हैं'....देखिए खास बातचीत !