`2024 तक बिहार में सभी जमीन विवाद हो जाएंगे खत्म` - आलोक मेहता
Aug 20, 2022, 14:07 PM IST
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने विभाग के प्राथमिकताएं एवं कार्य योजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां पहले भूमिहीनों के बीच जमीन वितरित किए जाने की बात कही थी तो वहीं अब मंत्री आलोक मेहता ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि '2024 तक बिहार में सभी जमीन विवाद हो जाएंगे खत्म' ...देखिए पूरी ख़बर !