Bigg Boss 16 Winner एमसी स्टेन की जीत के बाद खड़ा हुआ विवाद, `बड़ा खेल` हो गया
Feb 13, 2023, 08:22 AM IST
Bigg Boss 16 Winner : आकर्षक और विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' आखिरकार खत्म हो गया है. रैपर एमसी स्टेन ने 'बिग बॉस 16' के खिताब पर कब्जा किया. लेकिन 'बिग बॉस 16' विजेता के नाम की घोषणा करते ही सोशल मीडिया पर मानों जंग छिड़ गई है. एमसी स्टेन के सोशल मीडिया अकाउंट पर जमकर स्टेन को नकारा जा रहा है और बिग बॉस को एक स्क्रिप्ट शो बताया जा रहा है. यूजर्स ने सबसे ज्यादा स्टेन की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि तुम इस ट्रॉफी के हकदार नहीं हो. यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि स्टेन ने घर के अंदर कोई टास्क नहीं किया और वो बार-बार अपने घर जाने की बात करता रहा. साथ ही यूजर्स ने लिखा की एमसी स्टेन के गाए रैप उनको बिल्कुल पसंद नहीं आए.