केंद्र सरकार के लिए अग्निपथ बना बिहार, आंदोलनों से पुराना रहा है नाता
Sun, 19 Jun 2022-7:06 pm,
बिहार को आंदोलन का गढ़ कहा जाता है. गढ़ इसीलिए क्यों कि बिहार की धरती ने कई बड़े आंदोलन किये हैं. आंदोलन की बात आते ही बिहार के तमाम बड़े आंदोलन हमारे जेहन में आ जाते हैं. जिसकी आग ने राज्य से लेकर देश की सत्ता तक हिला कर रख दी. आज एक बार फिर से बिहार छात्र आंदोलन की चपेट में आ गया है. छात्रो के अदंर सुलग रही आंदोलन की ये आग सरकार के लिए 'अग्निपथ' बन गई है.