Watch Video: मोबाइल से दो पक्षों का विवाद रिकॉर्ड कर रहा था शख्स, लगी गोली, लाइव वीडियो वायरल
Mar 09, 2023, 17:33 PM IST
जिले के नवगछिया में बुधवार शाम होली मनाने के दौरान कुछ लोगों में विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों में खूब कहासुनी हुई. मामला वहीं शांत नहीं हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा की फायरिंग की इस घटना में करीब 20 राउंड गोलियां चलीं. इसी दौरान छत से वीडियो बना रहे एक युवक को गोली लग गई. गोली लगने के बाद युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
वीडियो सौजन्य: सोशल मीडिया