Bihar BJP अध्यक्ष का शराबी से पड़ा पाला, Sanjay Jaiswal बोले- शराबबंदी फेल है
Sep 30, 2022, 23:00 PM IST
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) का एक शराबी से पाला पड़ गया. बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. तभी एक शराबी पहुंचा और उसने संजय जायसवाल को झुकाकर प्रणाम किया. इस पर संजय जायसवाल बोले- इसलिए हम नितीश जी से कहते हैं की शराबबंदी आपकी फेल है.