Bihar Board 12th Result: कॉमर्स में औरंगाबाद की शौमया बनी स्टेट टॉपर, किसान की बेटी ने किया कमाल
Mar 21, 2023, 20:06 PM IST
Bihar Board 12th Topper: इरादे अगर बुलंद हों तो मंजिल जरूर मिलती है इसे साबित किया है औरंगाबाद की शौमया ने जिन्होंने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 475 अंक लाकर स्टेट टॉपर का तमगा पाया है और पूरे सूबे तथा जिले का नाम रौशन किया है. इनसे खास बातचीत की औरंगाबाद संवाददाता मनीष ने.