Bihar Board 12th Result: बिहार में सेकेंड साइंस टॉपर रहे हिमांशु कुमार, पिता ने जताई खुशी
Mar 21, 2023, 18:41 PM IST
Bihar Board 12th Result: ज्ञान की धरती कहे जाने वाले नालंदा की भूमि हरनौत प्रखंड के बराह गांव से हिमांशु कुमार ने इंटर साइंस की परीक्षा में 472 अंक लाकर पूरे बिहार में सेकंड टॉपर रहा. हिमांशु के सेकंड टॉपर की खबर मिलते ही बराह गांव समेत पूरे इलाके में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. हिमांशु कुमार के टॉप की सूचना मिलते ही गांव में बधाई देने वालों का तांता भी लग गया है. हिमांशु कुमार एक छोटे से गांव बराह का रहने वाला है. हिमांशु कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. हिमांशु कुमार अपनी सफलता से काफी खुश है.छात्र हिमांशु कुमार ने कहा कि परिजनों ने इस शिक्षा को लेकर काफी प्रेरित करने का काम किया है. हिमांशु कुमार ने कहा कि वह आगे पढ़ लिखकर एसएससी सीजीएल में जाना चाहता है.