Bihar Board 12th Result: नवादा की रुचिका को साइंस में मिला छठा स्थान, पिता चलाते हैं मनिहारी की दुकान
Mar 21, 2023, 20:44 PM IST
![]()
Bihar Board Toppers: नवादा की रुचिका ने 466 अंक लाकर बिहार में छठा स्थान हासिल किया है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान विषय में नवादा की रुचिका राज पूरे बिहार से टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. रुचिका ने 466 अंक लाकर बिहार में छठा स्थान हासिल किया है. रुचिका की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. रुचिका के पिता नवादा में ही मनिहारी की दुकान चलाते हैं. रुचिका ने बताया कि वह अपने रिजल्ट से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं. रुचिका के पिता राकेश कुमार ने बताया कि मेरी बेटी शुरू से ही काफी मेहनती थी. वह सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 2 से ही प्रथम स्थान पर रही और वहीं से मैट्रिक की परीक्षा पास की. उसके बाद रुचिका को केएलएस कॉलेज में साइंस फैकल्टी में दाखिला मिल गया. मुझे विश्वास था कि रुचिका निश्चित रूप से बेहतर परिणाम लाएगी. रुचिका के रिजल्ट से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. वही रुचिका की मां रेखा देवी ने बताया कि रुचिका घर में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी. उन्होंने बताया कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन अपने मायके के लोगों के सहयोग से मैं अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचा पाई हूं.