Bihar Board 12th Science Second Toppers 2023: औरंगाबाद के शुभम साइंस से बने सेकेंड टॉपर
Mar 21, 2023, 18:18 PM IST
Bihar Board 12th Science Second Toppers 2023: शुभम ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. शुभम बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर का रहने वाले हैं. शुभम ने इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शुभम चौरसिया के पिता पेसे से ऑटो ड्राइवर हैं. शुभम ने 2021 की मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर में आठवां स्थान हासिल किया था. शुभम ने इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में 472 यानी 94.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं.