Bihar Board Bseb 10th Result 2023 : भागलपुर की स्मिता की Success Story
Mar 31, 2023, 17:39 PM IST
Bihar Board Bseb 10th Result 2023 : भागलपुर की स्मिता को मैट्रिक में 94.2 प्रतिशत अंक मिले. स्मिता को गणित में 100 में 100 अंक मिले हैं. स्मिता कहती है 'बिहार से गणित की पहचान, बिहारी कभी गणित में पीछे नहीं रह सकता'. आपको बता दें कि स्मिता आईएएस बनना चाहती है. स्मिता के पिता की हो चुकी है मौत. 2021 में ही स्मिता के पिता की हो चुकी है मौत.