Bihar Board Result: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने घोषित किया रिजल्ट, जानें कौन हैं टॉपर्स
सौरभ झा Sun, 31 Mar 2024-5:02 pm,
बिहार बोर्ड ने नतीजे घोषित कर दिए हैं और अब 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.94 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 13 लाख 79 हजार 542 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में कुल 82.91 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. 4 लाख 52 हजार 302 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 51 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. टॉप करने वाले छात्र को 1 लाख रुपये और एक लैपटॉप दिया जाएगा.