Bihar By Election : Kudhani उपचुनाव में JDU का उम्मीदवार...एक साथ महागठबंधन ने किया ऐलान
Nov 13, 2022, 15:33 PM IST
Bihar By Election : बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट (Bihar By Election) को लेकर राजनीति चरम पर है...कुढ़नी सीट पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन ने अपनी तस्वीर साफ कर दी है....आरजेडी ने सीटिंग सीट की कुर्बानी दे दी है....इस बार कुढ़नी से जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा मैदान में होंगे. उधर बीजेपी दावा कर रही है कि इस बार कुढ़नी में खिलेगा तो कमल....देखिए ये रिपोर्ट...