Bihar By Election: 2024 के `समर` से पहले सेमीफाइनल
Oct 04, 2022, 04:44 AM IST
बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव (Bihar By election) का ऐलान कर दिया गया है. मोकामा औऱ गोपालगंज में 3 नवंबर को उपचुनाव होगा 6 नवंबर को रिजल्ट जारी होगा. मोकामा सीट (Mokama By election) अनंत सिंह (Anant Singh) की सदस्यता जाने से खाली हुई है. वहीं गोपालगंज सीट (Gopalganj By electiom) सुभाष सिंह के निधन से खाली हुई है. उपचुनाव के इस दंगल को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है.