Bihar By-Election: JDU के कौन से नेता BJP के संपर्क में ? बिहार में होगी सियासी उथल-पुथल?
Nov 03, 2022, 09:44 AM IST
Bihar By-Election : मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव (Bihar By Election) के लिए वोटिंग होगी. इस वोटिंग से पहले जुबानी जंग जारी है. सवाल उठता है कि क्या इन दो सीटों से बिहार की राजनीति का भविष्य तय होगा.