Bihar Cabinet Expansion: क्या साध रहे नीतीश-तेजस्वी?
Aug 17, 2022, 18:27 PM IST
सरकार बदली लेकिन सीएम नहीं बदला. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सहयोगी बदले लेकिन सत्ता में पलड़ा किसका भारी रहेगा, ये नहीं बदला. नीतीश कुमार की नई कैबिनेट (Bihar Cabinet Expansion) ने जब शपथ ली तो इसी बात के संकेत मिले. भले ही नए मंत्रिमंडल (Nitish Cabinet) में ज्यादा मंत्री आरजेडी (RJD) से हैं लेकिन ज्यादातर पावरफुल और मलाईदार विभाग जेडीयू (JDU) के पास हैं. इस कैबिनेट विस्तार में कुछ और बातें भी समझने लायक है.