Bihar Caste Census: बिहार सरकार को SC से नहीं मिली राहत
May 18, 2023, 17:00 PM IST
बिहार में जातिगत सर्वे का मामला. बिहार सरकार को SC से राहत नहीं. SC ने जाति आधारित सर्वे पर पटना HC की ओर से लगाई अंतरिम रोक को हटाने से इंकार किया. बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू. SC ने बिहार सरकार से कहा कि HC ने अगली सुनवाई की तारीख 3 जुलाई रखी है. वही अपनी बात रखें. उसके बाद SC 14 जुलाई को सुनवाई कर सकता इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.