Bihar Caste Census : बिहार में जातिगत जनगणना पर छिड़ा सियासी जंग !
Jan 08, 2023, 08:55 AM IST
Bihar Caste Census : दशकों बाद बिहार में जातिगत जनगणना की शुरूआत हुई...शनिवार को पटना के VIP इलाके से जातीय गणना शुरू हुई जो 2 चरणों में चलेगा....पहले फेज में मकानों की गिनती होगी...जबकि दूसरे चरण में जाति....पेशा सहित 26 कॉलम का फॉर्म भरा जाएगा....देखिए पूरी रिपोर्ट...