बिहार के इस शहर में महिलाएं करेंगी ई-रिक्शा की फ्री सवारी, खुद के बूते शुरू की योजना
Sat, 27 Aug 2022-1:55 pm,
छपरा नगर निगम की महिलाओं के लिए राखी गुप्ता ने दिया तोहफा, निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू, छपरा नगर निगम की महिलाओं के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत की गई है. निःशुल्क ई-रिक्शा महिलाओं के लिए चालू किया गया है. निःशुल्क पिंक लाइन सेवा सिर्फ महिलाओं के लिए शहर में चलेगा. यात्रा करने वाली महिलाओं से कोई भी शुल्क यात्रा का नहीं लिया जाएगा. मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के लिए पहली बार किसी ने सोंचा है. महिलाओं के लिए उत्थान के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे है. लोगों को इस बार उम्मीद और पूरा भरोसा है कि उनकी महत्वकांक्षा पूरा होने वाली है. पिंक लाइन सेवा बड़ा तेलपा से लेकर इनई तक चलेगा.