Bihar chhath Weather Report : पहले अर्घ्य पर कैसा रहेगा बिहार का मौसम?
Oct 30, 2022, 07:22 AM IST
Bihar chhath Weather Report : पहले अर्घ्य पर कैसा रहेगा बिहार का मौसम जानें अगले 72 घंटे की वेदर रिपोर्ट. सुबह अर्घ्य देने के वक्त व्रतियों और श्रद्धालुओं को ठंड महसूस हो सकती है. कुछ जगहों पर सुबह धुंध छा सकती है.