Bihar Covid-19 Cases Updates: बिहार में कोरोना की संभावित चौथी लहर का असर, प्रदेश के 24 जिलों में मिले कोरोना मरीज

Wed, 12 Apr 2023-1:00 pm,

Bihar Covid-19 Cases Updates: स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को बिहार में कुल 54 हजार सैंपल की जांच की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में कुल 24 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस पाए गए हैं. राजधानी में पटना, मुंगेर, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, गया, पूर्वी चंपारण, कैमूर, खगड़िया, नालंदा, रोहतास समेत अन्य जिलों से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लापरवाही से बचना चाहिए. इसके अलावा सरकार ने प्रदेश के अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं. जिला अस्पतालों या पीएचसी में संदिग्ध मरीजों की जांच कराकर इसकी जानकारी विभाग को देने के भी निर्देश दिए हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link