हजारों युवाओं के बीच घिरे नजर आए बिहार के उप-मुख्यमंत्री `तेजस्वी यादव`, वायरल हुआ वीडियो
Jan 28, 2023, 13:44 PM IST
Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav : बिहार के उप-मुख्यमंत्री युवाओं की बीच काफी मशहूर हैं. इसका नजारा बार-बार सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. हाल ही में तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह हजारों युवाओं की भीड़ से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. तेजस्वी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बिहार में युवा आबादी 60 फीसदी है. छात्र-युवाओं में ना केवल जोश व उत्साह होता है, बल्कि उनमें विकासोन्मुख, सृजनात्मक व बदलाव लाने वाली क्षमता और दक्षता होती है. युवा अपने मन में ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है.