Samrat Choudhary On Budget: `बजट में बिहार को मिली भरपूर मदद`, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान
Samrat Choudhary On Budget: 23 जुलाई 2024 (मंगलवार) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2024-25 के लिए बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई घोषणाएं की. जिसके बाद लगातार विपक्ष बजट को कुर्सी बचाने वाला बजट बता रहा है. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता सम्राट चौधरी ने बजट पर बयान देते हुए कहा कि- 'बजट में बिहार को मिली भरपूर मदद'. इसके अलावे सम्राट चौधरी ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.