पटना समेत बिहार के कई जिलों की हवा हुई जहरीली, प्रदूषण स्तर पहुंचा खतरे के निशान पर
पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 284 दर्ज किया गया, जबकि हाजीपुर का 336 पर पहुंच गया है, जो बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है. अन्य जिलों में भी स्थिति चिंताजनक है – मुंगेर 288, सहरसा 231, राजगीर 236, बेतिया 246, और मुजफ्फरपुर व अररिया का AQI 209 दर्ज किया गया. प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों के बावजूद, पटना के कई क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है, जिससे सांस और फेफड़ों की बीमारियां बढ़ने की आशंका है. प्रशासन द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन इस स्थिति में आम जनता को सतर्क रहने और स्वास्थ्य संबंधी एहतियात बरतने की आवश्यकता है.