Bihar Diwas 2023 : बिहार की बदलती तस्वीर, देखिए कैसा रहा 111 साल का सफर...
Mar 22, 2023, 12:42 PM IST
Bihar Diwas 2023 : आज 111 बिहार दिवस है. 111 साल पहले आज ही के दिन बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार नामक एक नया राज्य बना था. ये राज्य देश का 12 वां राज्य था. 1912 में बने इस राज्य का नाम बिहार था. इसलिए आज के दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाते हैं. एक तरफ जहां आज दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में शासन का डेमोक्रेटिक सिस्टम है, इसकी शुरुआत भी बिहार से ही मानी जाती है.