Bihar Driving Rule : बिहार में गाड़ी चलाना है तो हो जाइए सतर्क, वरना वसूल लिए जाएंगे हजारों रुपये
Sat, 04 Feb 2023-7:11 pm,
Bihar Driving Rule : अगर आप बिहार में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि यहां कई सारे नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. ये खबर बिहार के उन लोगों के लिए है जो रहते तो बिहार में हैं. लेकिन उनके पास जो गाड़िया है वो दूसरे राज्य की रजिस्ट्रेशन नंबर वाले हैं. दरअसल यहां की सरकार ऐसे वाहनों पर प्रतिबंध लगाने जा रही है जो अस्थायी रूप से बिहार में दूसरे राज्य के नंबर वाली गाड़ी चला रहे हैं.