Bihar News: राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बड़ा बयान
Jun 18, 2023, 14:47 PM IST
Bihar News: राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बड़ा बयान दिया है. प्रोफेसर चंद्रशेखर का साफ कहना है कि प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे की कमी है, कई समस्याएं हैं, इसलिए इन सब को देखते हुए नई शिक्षा नीति को लागू करना फिलहाल संभव नहीं है. ये बातें उन्होंने शनिवार को राजधानी के दशरथ मांझी श्रम एवं रोजगार अध्ययन संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं. कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों, संघटक महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं अन्य पदाधिकारियों के लिए किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.