बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने `रामचरितमानस` पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से किया इनकार
Jan 12, 2023, 18:44 PM IST
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने राम चरित मानस पर की गई विवादित टिप्पणी पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने गुरुवार को अपने बयान को दोहराते हुए दावा किया कि ''महाकाव्य रामायण पर आधारित रामचरित मानस समाज में नफरत फैला रहा है.'' उन्होंने यह भी कहा कि रामचरित मानस के कुछ अंश समाज की कुछ जातियों के भेदभाव का प्रचार करते हैं.