शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षकों के ट्रांसफर, अटेंडेंस और सुरक्षा पर दी अहम जानकारी, देखें VIDEO
सौरभ झा Wed, 28 Aug 2024-10:07 pm,
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि महिला शिक्षकों, पति-पत्नी और विशेष परिस्थितियों वाले शिक्षकों के लिए विभाग ने उदार नीति अपनाई है. ऐसे शिक्षक पोर्टल पर या फिजिकल पिटीशन के माध्यम से अपनी समस्याएं दर्ज कर सकते हैं. विभाग ने इस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है, उम्मीद है कि सितंबर के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा. शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर मंत्री ने कहा कि तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से पारदर्शिता आएगी. इसके अलावा, नासरीगंज घाट पर एक शिक्षक की मौत के बाद सुरक्षा की मांग पर सुनील कुमार ने कहा कि जिला अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल बंद करने का अधिकार दिया गया है, और इस दिशा में कदम भी उठाए जा रहे हैं.