Bihar Flood Update: बिहार के कई जिलों में बाढ़ से तबाही, लोगों के जीवन में आफत आई!
शुभम राज Mon, 30 Sep 2024-4:57 pm,
Bihar Flood Update: बिहार में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और इसकी वजह है कि नेपाल में हो रही लगातार बारिश. दरअसल, नेपाल में जब-जब भारी बारिश होती है. हर बार बिहार की बर्बादी शुरू हो जाती है. क्योंकि नेपाल से कोसी नदी में पानी छोड़ा जाता है. जिससे नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. कोसी नदी के उफान पर आते हि आस-पास के इलाकों में तबाही शुरू हो जाती है. इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, नेपाल से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बिहार के कई जिले प्रभावित हुए हैं. पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सुपौल समेत कई जिलों में तबाही के आसार दिख रहे हैं. देखें वीडियो.