Bihar Flood : Begusarai में पिछले 5 दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी
Oct 16, 2022, 11:44 AM IST
Biharflood : बिहार के बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होने से खेतें में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है...इससे किसानों और मवेशी पालकों में चिंता बढ़ गई है...किसान आर्थिक नुकसान को लेकर चिंतित होने लगे हैं....देखिए पूरी ख़बर !