Bihar Flood: पूर्णिया में परमान नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ कटाव तेज...
Jul 09, 2022, 14:33 PM IST
पूर्णिया में अमौर प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग से होकर बहने वाली परमान नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ कटाव तेज हो गया है...इस नदी के मुहाने बसे बरबट्टा पंचायत के रसेली गांव के वार्ड नं 2 में परमान नदी के किनारे बसे गांव में भीषण कटाव जारी है...जिससे अबतक 30 घर नदी में समा चुके है...लोग घर से बेघर हो गए हैं.वही कटाव भी जारी है...देखिए पूरी वीडियो...