Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ का खतरा, पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर, दियारा क्षेत्र प्रभावित
सौरभ झा Mon, 16 Sep 2024-8:28 pm,
देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा फिर से मंडराने लगा है. पटना में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 48 घंटों में दीघा घाट पर जलस्तर 57 सेमी और गांधी घाट पर 70 सेमी बढ़ गया है. गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि दीघा घाट पर कुछ ही सेंटीमीटर नीचे है. पटना के दियारा इलाकों में पानी घुसने से 2-3 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. पहले जिन इलाकों से पानी निकल चुका था, वहां फिर से जलभराव हो गया है. प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है.